वीर नारी लेफ्टिनेंट किरण शेखावत कौन थी नेवी के लिए ब्लैक डे क्यों था वो दिन

शहीद लेफ्टीनेंट किरण शेखावत कौन थी 

  • Lt किरण शेखावत first woman officer पायलट थी  जिन्होंने 2010 में नेवी जॉइन किया था
  •   24 march 2015 को नेवी डॉर्नियर अरेबियन sea में टेक्निकल फेलियर की वजह से पानी में गिर गया था 
  • उसकी वजह से पानी में 2 घंटे तक इंतजार किया फिर अपनी देश के लिए शहीद हो गई|

  1. उनका जन्म 1 मई 1988 को मुम्बई में हुआ था ये राजपूत फैमिली की रहने वालीं थी 
  2. पिताजी :विजेंदर सिंह शेखावत 
  3. माताजी: मधु चौवन 
  4. गांव: सिफारगुवार, खेतड़ी,झुंझुनूं राजस्थान 
  5. प्राइमरी स्कूल: विशाखापट्टनम 
  6. Graduation degree College of आंध्र University in science stream 
नोट: नेवी में शामिल होने से पहले उन्होंने एक प्राइवेट बैंक में जॉब किया था जो मुंबई में था |

नेवी में क्यों आई?

  1. उनके परिवार में उनके पिता नेवी में थे जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी देश के नाम कर दी थी उन्होंने materchief petty officer lst के रैंक से रिटायर हुए थे|
  2. तो किरण ने अपने बचपन से ही फौज के माहौल में रही थी और उनको फौज में आने की बहुत इच्छा थी और अपने पापा से प्रेणना ली थी और 2010 में भारती नेवी के यूनिट INA (indian naval academy) में शामिल हो गई अपनी बेसिक ट्रेनिंग के लिए|

शादी : 


Lt किरण शेखावत ने शादी अपने ही फौज के साथी Lt Vivak Chhoker से शादी कर ली जो हरियाणा के निवासी थे|
जो अभी ina में इंस्ट्रक्टर (teacher) की सेवा दे रहे हैं|

महत्वपूर्ण मामला:

नेवी में कितन service की थी और कैसी हुई उनकी मृत्यु:

  • किरण शेखावत 5 जुलाई 2010 को नेवी जॉइन किया और फिर पायलट ट्रेनिंग के बाद INAS 310में उनका ट्रांसफर आया 
  • और वहां पर उन्होंने 5 year of service में गोवा के डाबोलिम में स्थित hansa के इस squdron में 2015 में आई थी 
  • फिर 3 month के बाद 24 मार्च 2015 में एक ऑपरेशन sortie ऑफ डॉर्नियर के दौरान एयरक्राफ्ट में टेक्निकल फेलियर की वजह से उनका एयरक्राफ्ट sea (Arabian sea)में गिर गया था|

किरण शेखावत के साथ ओर कौन कौन थे उनका क्या हुआ?

  • जब 24 मार्च 2015 को navy डॉर्नियर IN 240 night sortie के लिए अरेबियन sea के ऊपर fly कर रहा था 
  •  उस वक्त उनके साथ co pilot Lt abhinav Nagori or कमांडर Nikhil जोशी के साथ ऑपरेशन sortie में enemy ship या अपनी शिप को की मौजूदगी
  •  ओर ship के साथ इंगेजिंग कर रहे थे उसी टाइम पर कुछ टेक्निकल फेलियर की वजह से पानी में गिर गया 
  • किरण और को पायलट Abhinav Nagori को 2 दिन के बाद उनकी बॉडी को diver के द्वारा sea में फ्लोट कर रही बॉडी को लेकर आए 
  • उनमें commander निखिल Joshi ने लगातार swimmg करते हुए एक फिशर men को मिल गए तो उनकी जान बच गई 
  • लेकिन lt किरण शेखावत की बॉडी costal एरिया of South sea में 60से 70 मीटर नीचे डॉर्नियर एयरक्राफ्ट में fuselase में मिली थी 

सम्मान और विरासत

पूर्ण सैन्य सम्मान: उनका अंतिम संस्कार हरियाणा के कुरथला गांव में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ किया गया ।

स्मारक:
कुरथला में 2 एकड़ भूमि पर "शहीद पार्क" की स्थापना।
उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण।
चेचेरा से बिघवाली गांव तक 7.5 किमी सड़क का नामकरण उनके सम्मान में किया गया।

फाउंडेशन: मार्च 2016 में "लेफ्टिनेंट किरण शेखावत फाउंडेशन" की स्थापना, जो समाज के कमजोर वर्गों के लिए कार्य करता है और युवाओं को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करता है ।


1 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने